Renegades all-rounder Hayley Matthews to miss WBBL 11 due to shoulder injury (Image Source: IANS)
Hayley Matthews: मेलबर्न रेनेगेड्स की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज कंधे की चोट के चलते विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) सीजन का 11वां सीजन नहीं खेलेंगी। क्लब ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है।
मैथ्यूज को डब्ल्यूबीबीएल ओवरसीज प्लेयर ड्राफ्ट से पहले रेनेगेड्स ने प्री-साइन किया था। वह अपने चौथे सीजन के लिए तैयार थीं, लेकिन वेस्टइंडीज की हालिया वनडे सीरीज में कंधे की चोट के कारण उनका डब्ल्यूबीबीएल में खेलना नामुमकिन हो गया है।
दुनिया की शीर्ष रैंकिंग टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर मैथ्यूज को टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा है, क्योंकि अब वह अपने चोटिल कंधे की सर्जरी कराएंगी। हालांकि, सर्जरी से पहले वह वेस्टइंडीज की कप्तानी करने के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलेंगी।