Advertisement

पहले चरण में कीपिंग नहीं करेंगे ऋषभ पंत :पार्थ जिंदल

Rishabh Pant: नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस) ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करेंगे लेकिन वह टूर्नामेंट के पहले चरण में विकेटकीपिंग करते नज़र नहीं आएंगे। यह जानकारी ख़ुद दिल्ली की फ्रैंचाइज़ी के सह मालिक पार्थ

Advertisement
Rishabh Pant plays cricket first time since car crash, video sends fans into frenzy
Rishabh Pant plays cricket first time since car crash, video sends fans into frenzy (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Feb 23, 2024 • 04:16 PM

Rishabh Pant:

IANS News
By IANS News
February 23, 2024 • 04:16 PM

Trending

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस) ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करेंगे लेकिन वह टूर्नामेंट के पहले चरण में विकेटकीपिंग करते नज़र नहीं आएंगे। यह जानकारी ख़ुद दिल्ली की फ्रैंचाइज़ी के सह मालिक पार्थ जिंदल ने क्रिकइंफो के साथ साझा की है।

पार्थ जिंदल ने यह भी बताया है कि दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ अनरिख़ नॉर्खिए दिल्ली के पहले मैच तक फ़िट हो जाएंगे। दिल्ली को अपना पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ खेलना है।

जिंदल ने कहा कि टीम के डायरेक्टर सौरव गांगुली और कोच रिकी पोंटिंग का थिंक टैंक पंत की वापसी को लेकर आश्वस्त है। हालांकि अभी बीसीसीआई से अनुमति मिलना बाक़ी है। जिंदल ने कहा, "ऋषभ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, उन्होंने रन दौड़ना भी शुरु कर दिया है। वह आईपीएल के लिए पूरी तरह से फ़िट हो जाएंगे। मैं पंत के खेलने की उम्मीद कर रहा हूं और वह पहले मैच से टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने विकेटकीपिंग करना भी शुरू किया है, लेकिन पहले सात मैचों में वह सिर्फ़ बल्लेबाज़ी करेंगे। हमें देखना होगा कि उनका बॉडी मैच के बाद कैसे रिस्पांड कर रहा है।"

पंत ने इसी सप्ताह एनसीए और बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ़ की निगरानी में अलूर में अभ्यास मैच खेला था। मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी डाला था, जिसमें वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ रन लेने की भी प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे थे। बुधवार को उन्होंने अभ्यास मैच में 20 ओवर तक बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग की थी। दिल्ली के कैंप को ज्वाइन करने से पहले पंत कुछ और ऐसे अभ्यास मुक़ाबले खेलेंगे।

बीसीसीआई की मंजूरी मिलने के बाद ही वह विशाखापटनम में दिल्ली के अभ्यास कैंप से जुड़ेंगे, जो कि पहले दो मैचों के लिए दिल्ली का होमग्राउंड है। गुरूवार को जारी हुए आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों के शेड्यूल के अनुसार दिल्ली को सात अप्रैल तक कुल पांच मुक़ाबले खेलने हैं, जिसमें दो घरेलू और तीन बाहर के मैच है।

नॉर्खिए फ़िट लेकिन रिचर्डसन नहीं

जिंदल ने बताया कि तेज़ गेंदबाज़ नॉर्खिए अभी 80% तक फ़िट हैं, लेकिन उनके टूर्नामेंट की शुरुआत तक पूरी तरह से फ़िट होने की संभावना है। नॉर्खिए के विशाखापटनम में दिल्ली के अभ्यास कैंप से भी जुड़ने की संभावना है। नार्खिए जांघ पर लगी चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए पिछले साल 14 में से 10 मैच खेले थे।

2023 के दौरान वह इस चोट से लगातार परेशान रहे और उन्हें विश्व कप व एसए 20 से भी बाहर होना पड़ा था। हालांकि अब वह वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ झाए रिचर्डसन दिल्ली के पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन्हें बीबीएल के दौरान साइड स्ट्रेन हो गया था। रिचर्डसन को दिल्ली ने इसी साल 5 करोड़ रूपये में ख़रीदा था।

हैरी ब्रूक नंबर 6 पर

जिंदल ने बताया कि इंग्लिश बल्लेबाज़ ब्रूक उनके लिए नंबर छह पर खेलेंगे। उनको विश्वास है कि इस बार उनकी टीम प्ले ऑफ़ में पहुंचेगी क्योंकि पंत की वापसी हो रही है और टीम में ट्रिस्टन स्टब्स और ब्रूक जैसे भी विकल्प होंगे। टीम में डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श भी हैं, जबकि इस साल उन्होंने कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार और रिकी भुई जैसे घरेलू बल्लेबाज़ों को भी टीम में रखा है।

Advertisement

Advertisement