Ranchi: 1st ODI Match: India vs South Africa (Image Source: IANS)
ODI Match: रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और इतने ही चौके निकले।
इसी के साथ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शाहिद अफरीदी ने वनडे करियर के 398 मुकाबलों में 351 छक्के अपने नाम किए थे। वहीं, रोहित शर्मा 277 वनडे मुकाबलों में 352 छक्के लगा चुके हैं।