Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित और जडेजा के शतक, भारत मजबूत

Rohit Sharma: राजकोट, 15 फरवरी (आईएएनएस) कप्तान रोहित शर्मा (131) और आलराउंडर रवींद्र जडेजा(नाबाद 110) के शानदार शतकों और सरफराज खान के पदार्पण मैच में 62 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच

Advertisement
'Rohit Sharma gave a muh tod jawab': Md Kaif hails Indian captain's innings
'Rohit Sharma gave a muh tod jawab': Md Kaif hails Indian captain's innings (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Feb 15, 2024 • 05:38 PM

Rohit Sharma:

IANS News
By IANS News
February 15, 2024 • 05:38 PM

Trending

राजकोट, 15 फरवरी (आईएएनएस) कप्तान रोहित शर्मा (131) और आलराउंडर रवींद्र जडेजा(नाबाद 110) के शानदार शतकों और सरफराज खान के पदार्पण मैच में 62 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को स्टंप्स तक पांच विकेट पर 326 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

भारत ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की और 33 रन तक जाते-जाते तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद रोहित और जडेजा ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी की। जडेजा ने फिर सरफराज के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े जिसमें सरफराज का योगदान 62 रन था।

पहले रोहित और फिर जडेजा का शतक भारत को एक बड़े स्कोर की तरफ़ लेकर जा रहा था। सरफ़राज़ ने भी अपने डेब्यू मैच पर कमाल की पारी खेली लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए। जडेजा 99 रन पर थे और शतक पूरा करने के लिए कॉल किया लेकिन फिर सरफराज को रोक दिया। सरफराज वापस क्रीज में नहीं लौट सके और मार्क वुड के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। सरफराज को इस तरह आउट देखकर पवेलियन में रोहित काफ़ी गुस्से में थे, उन्होंने अपना कैप ज़ोर से ज़मीन पर फेंका।

जडेजा ने जेम्स एंडरसन की अगली गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। जडेजा ने शतक का जश्न ठीक वैसे ही मनाया जैसे वह मनाते हैं।

रोहित ने 196 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि जडेजा ने नाबाद 110 रन के लिए 212 गेंदें खेलीं और अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। सरफराज ने 66 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाया। जडेजा के साथ स्टंप्स तक कुलदीप यादव एक रन बनाकर क्रीज पर थे।

Advertisement

Advertisement