Saurashtra Pro T20 League: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) ने 'सौराष्ट्र प्रो टी20 लीग' (एसपीटीएल) की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह एक फ्रेंचाइजी आधारित टी20 टूर्नामेंट होगा, जिसका मकसद सौराष्ट्र क्षेत्र के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों को एक मंच देना है। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण 7 जून से 20 जून तक राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसकी घोषणा सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। एससीए के अध्यक्ष जयदेव शाह ने इस अवसर पर टूर्नामेंट की जानकारी दी। उनके साथ एससीए के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे – सचिव हिमांशु शाह, कोषाध्यक्ष श्याम रायचूरा, संयुक्त सचिव करण शाह और एसपीटीएल के चेयरमैन जयवीर शाह।
इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी: अनमोल किंग्स हालार, आर्यन सौरठ लायंस, डिटा गोहिलवाड़ टाइटंस, झालावाड़ स्ट्राइकर्स, जेएमडी कच्छ राइडर्स