India vs South Africa 1st T20I (Image Source: IANS)
South Africa: भारत ने मुल्लांपुर स्थित महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
साउथ अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में तीन बदलावों के साथ उतरी है। ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज और एनरिक नोर्त्जे इस मुकाबले में जगह बनाने से चूक गए हैं। वहीं, रीजा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम पांच मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त दोगुनी करना चाहेगी।