Shan Masood 'hurt by the result, says 'we must learn how to take 20 wickets' (Image Source: IANS)
Shan Masood: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों पारी और 47 रन से हारने के बाद निराश दिखे। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम को यह सीखने की जरूरत है कि पांच दिनों के खेल में 20 विकेट कैसे लिए जाएं।
पाकिस्तान के लिए यह हार किसी बुरे सपने की तरह है, क्योंकि टॉस जीतकर इस टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान, टेस्ट इतिहास की पहली टीम बन गई है जो अपनी पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद पारी से हार गई। आम तौर पर यहां से मुकाबला या तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत जाती है, या फिर नतीजा ड्रॉ रहता है।