Shardul Thakur: रॉयस्टन डायस के पहले प्रथम श्रेणी पंजे की बदौलत मुंबई ने ईडन गार्डन्स में हरियाणा को 153 रनों से शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सेमीफ़ाइनल में मुंबई का सामना विदर्भ से होगा।
डायस ने अपने अंतिम विकेट के रूप में जयंत यादव का शिकार किया, जयंत का कैच सूर्यकुमार यादव ने मिडऑन पर लपका। वहीं शार्दुल ठाकुर ने मैच में कुल नौ विकेट चटकाए। मुंबई ने इस मैच का पासा पहले दिन 94 पर छह विकेट गंवाने के बाद पलटा।
तनुष कोटियान और शम्स मुलानी के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 165 रनों की साझेदारी की बदौलत मुंबई ने कुल 301 रन बनाए। हालांकि हरियाणा ने भी जवाब में तीन विकेट के नुक़सान पर 208 रन बना लिए थे लेकिन यहां से हरियाणा की पारी लड़खड़ा गई और वह पहली पारी में मुंबई से 15 रनों से पिछड़ गई। पहली पारी में हरियाणा की ओर से उनके कप्तान अंकित सिंह ने 136 रनों की पारी खेली।