शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, गुवाहाटी टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बरकरार (Image Source: IANS)
गर्दन में परेशानी की वजह से शनिवार से कोलकाता के एक हॉस्पिटल में भर्ती भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को रविवार को डिसचार्ज कर दिया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद टीम होटल लौट आए।
शुभमन गिल को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया था। फिलहाल गिल की हालत स्थिर है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। वह बिना किसी परेशानी के चलने-फिरने और अपनी गर्दन हिलाने में सक्षम हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अस्पताल जाकर शुभमन गिल से मुलाकात की थी। गांगुली अस्पताल में लगभग 15 मिनट रुके थे।