Urvil Patel: पिछले साल नवंबर में दूसरा सबसे तेज़ टी20 शतक जड़ने वाले उर्विल पटेल ने अपना शानदार फ़ॉर्म लाल गेंद की क्रिकेट में भी जारी रखा और उनके पहले प्रथम श्रेणी शतक की बदौलत गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रनों से धूल चटा दी। रणजी ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में गुजरात की भिड़ंत जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच जारी मैच के विजेता से होगी।
गुजरात की 511 रनों वाली पारी में उर्विल ने सबसे ज़्यादा 140 रन बनाए जिसके चलते गुजरात को 295 रनों की बढ़त हासिल हुई। उर्विल की इस पारी को जयमीत पटेल (103) और मनन हिंगराजिया (83) का सहयोग मिला।
बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित होने के बाद सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 216 रन बनाए। हालांकि सौराष्ट्र ने दूसरे दिन 78 के स्कोर पर गुजरात के तीन विकेट गिरा दिए थे। लेकिन जयमीत और हिंगराजिया ने 144 रनों की साझेदारी कर गुजरात के एक बड़े स्कोर की आधारशिला रख दी।