South Africa bring in Eric Simons as bowling coach ahead of Australia series & Men’s ODI World Cup (Image Source: IANS)
ODI World Cup: पूर्व तेज गेंदबाज एरिक सिमंस को साउथ अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज और भारत में होने वाले विश्व कप से पहले अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है।
एरिक सिमंस की नियुक्ति की पुष्टि साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर ने की थी। जब मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया से तीसरे टी20 में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम सीरीज 3-0 से हार गई। साउथ अफ्रीका ने पहले रोरी क्लेनवेल्ट को अंतरिम पद पर नियुक्त किया था और डरबन में टी20 सीरीज के लिए क्विंटन फ्रेंड को उसी पद पर नियुक्त किया था।
वाल्टर ने कहा, "एरिक पूरे सर्दियों में हमारे साथ जुड़ता रहा है और वनडे सीरीज और विश्व कप के लिए हमारे साथ रहेगा।"