Advertisement
Advertisement
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स का ये दिग्गज बना साउथ अफ्रीका का गेंदबाजी कोच, वर्ल्ड कप से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी

ODI World Cup: पूर्व तेज गेंदबाज एरिक सिमंस को दक्षिण अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज और भारत में होने वाले विश्व कप से पहले अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है।

IANS News
By IANS News September 04, 2023 • 18:43 PM
South Africa bring in Eric Simons as bowling coach ahead of Australia series & Men’s ODI World Cup
South Africa bring in Eric Simons as bowling coach ahead of Australia series & Men’s ODI World Cup (Image Source: IANS)
Advertisement

ODI World Cup: पूर्व तेज गेंदबाज एरिक सिमंस को साउथ अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज और भारत में होने वाले विश्व कप से पहले अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है।

एरिक सिमंस की नियुक्ति की पुष्टि साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर ने की थी। जब मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया से तीसरे टी20 में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम सीरीज 3-0 से हार गई। साउथ अफ्रीका ने पहले रोरी क्लेनवेल्ट को अंतरिम पद पर नियुक्त किया था और डरबन में टी20 सीरीज के लिए क्विंटन फ्रेंड को उसी पद पर नियुक्त किया था।

Trending


वाल्टर ने कहा, "एरिक पूरे सर्दियों में हमारे साथ जुड़ता रहा है और वनडे सीरीज और विश्व कप के लिए हमारे साथ रहेगा।"

61 वर्षीय सिमंस ने 23 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया और 2002 से 2004 तक टीम के मुख्य कोच रहे। जिसमें वह भूमिका भी शामिल थी जब साउथ अफ्रीका 2003 में घरेलू धरती पर वनडे विश्व कप से बाहर हो गया था।

इसके बाद सिमंस घरेलू धरती पर 2011 वनडे वर्ल्ज कप जीतने वाली भारतीय टीम के गेंदबाजी सलाहकार रहे। सिमंस लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी सलाहकार रहे हैं और उन्होंने विभिन्न टी20 लीगों में सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ में भी काम किया है।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका ने अभी तक 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं जीता है, उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चार बार सेमीफाइनलिस्ट बनना रहा है। वे 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 1996 चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ अपने वर्ल्ज कप-2023 अभियान की शुरुआत करेंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement