South Africa sail into final with seven-wicket win over Zimbabwe in T20I Tri-series at the Harare Sp (Image Source: IANS)
T20I Tri: दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में 26 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा। जिम्बाब्वे लगातार तीसरी हार के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी। ब्रायन बेनेट ने 43 गेंद पर 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 61 रन की पारी खेली। रेयान बर्ल 31 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बोश ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा लुंगी एंगिडी, नांद्रे बर्गर और नक्बा पीटर को 1-1 विकेट मिले।