भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम घोषित, कप्तान बावुमा की वापसी (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 14-26 नवंबर के बीच खेली जानी है।
हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद कप्तान टेंबा बावुमा ने टीम में वापसी की है। बावुमा बाएं पिंडली की चोट से पूरी तरह उबर गए हैं।
बावुमा ने इस वर्ष जून में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 64 मुकाबले खेले, जिसकी 110 पारियों में 38.22 की औसत के साथ 3,708 रन बनाए। इस दौरान बावुमा ने 4 शतक और 25 अर्धशतक जमाए।