Ranchi: 1st ODI Match: India vs South Africa (Image Source: IANS)
ODI Match: विराट कोहली और रोहित शर्मा के आगामी वनडे विश्व कप में खेलने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इन खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर बहस क्यों हो रही है।
रविवार को रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन बनाए। कोहली ने इस मैच के दौरान पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ 136 रन की साझेदारी की। कोहली ने फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद सेंचुरी लगाई थी।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 57 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस खिलाड़ी ने 73 और 121* रन बनाए थे।