Sri Lanka: इंग्लैंड में कई शहरों में भड़के अप्रवासी विरोधी दंगों के बीच श्रीलंका की पुरुष टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंता जताई है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और टीम को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाने का आश्वासन दिया है।
इंग्लैंड में श्रृंखला से पहले अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने भी इस असंतोष को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। श्रीलंकाई दल के नौ लोगों के समूह जिसमें सात खिलाड़ी और दो कोचिंग स्टाफ़ के सदस्य शामिल हैं, उन्होंने एसएलसी से अगले कुछ दिनों तक के लिए सुरक्षा के बेहतर इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।
इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, "हम इस समय जहां हैं वहां ऐसी स्थिति नहीं पनपी है लेकिन फिर भी लोग चिंतित तो हैं ही। हम बाहर डिनर करने नहीं जा सकते। ज़्यादातर समय हम होटल में ही रह रहे हैं। कोई भी मुश्किल में नहीं पड़ना चाहता। हमने बोर्ड से मुख्य टीम के यहां पहुंचने से पहले सुरक्षा की व्यवस्था और कड़ी करने की मांग की है।"