Bhaichung Bhutia Football Schools: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीन दिवसीय भारत के दौरे पर हैं। शनिवार को जब मेसी कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, तो कई फैंस उनकी झलक तक नहीं देख सके। इससे नाराज फैंस ने स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया का मानना है कि इस घटना से देश की छवि को नुकसान पहुंचा है।
बाईचुंग भूटिया ने कहा, "ये बहुत निराशाजनक था। हजारों फैंस स्टेडियम में मौजूद थे, क्योंकि वे लियोनेल मेसी से प्यार करते हैं। उम्मीद है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में नहीं होंगी, जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंचता है। उम्मीद है कि इस गलती से लोग सबक लेंगे।"
उन्होंने कहा, "यह मेसी का शानदार दौरा था, लेकिन कुछ चीजें योजनाओं के अनुसार नहीं हो सकीं। स्टेडियम में कई सारे वीआईपी थे। मेसी के फैंस उनकी झलक नहीं देख सके। मुझे उम्मीद है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी। फैंस मेसी को न देख पाने से निराश थे। कई फैंस काफी दूर से उनकी एक झलक पाने के लिए आए थे।"