T20 Mumbai League: टी20 मुंबई लीग के तीसरे संस्करण में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। शनिवार रात ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ मिली हार का भी सोबो मुंबई फाल्कंस की सेमीफाइनल में एंट्री पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि उसने अपने पहले तीन मैच जीते थे।
सोबो फाल्कंस को सीजन के अपने चौथे मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। ईगल थाणे स्टाइकर्स के गेंदबाजों के सामने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ रही सोबो फाल्कंस के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
सोबो फाल्कंस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। ईगल थाणे स्टाइकर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाए थे। साईराज पाटिल ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंदों की अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाते हुए 61 रन बनाए। इसके अलावा विनय कुमार ने 25 गेंद पर 39 रन की पारी खेली।