T20 WC: Marsh to lead 15-man Australian squad; Smith, Fraser-McGurk left out (Image Source: IANS)
T20 WC: ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप टीम का ऐलाान हो चुका है। मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगे।
आईपीएल 2024 में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। वहीं, स्टीव स्मिथ को टीम में जगह नहीं मिली।
मार्श इससे पहले तीन टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उस वक़्त वह तकरीबन 12 महीनों के लिए टीम के कार्यवाहक कप्तान थे। हालांकि, बड़े मंच पर यह मार्श का पहला मौका होगा जब वो कप्तान की भूमिका में होंगे।