T20 World Cup: Jones' 94 powers USA to record victory over Canada (Image Source: IANS)
T20 World Cup:
![]()
डलास (अमेरिका), 2 जून (आईएएनएस) सह मेजबान अमेरिका ने टी20 विश्व कप में अपना अभियान शानदार अंदाज में शुरू करते हुए कनाडा को सात विकेट से शिकस्त दे दी। आरोन जोंस ने 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन की मैच विजयी पारी खेली।