T20 World Cup: निकोलस पूरन की 98 रन की जबरदस्त पारी और ओबेद मैकॉय के तीन विकेटों की बदौलत सह मेजबान वेस्ट इंडीज ने अफगानिस्तान को टी 20 विश्व कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय समयानुसार मंगलवार को 104 रन से करारी शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने पर पूरन के 53 गेंदों पर 98 और चार्ल्स जॉनसन के 27 गेंदों पर 43 रन की बदौलत वेस्ट इंडीज ने पांच विकेट पर 218 रन का मजबूत स्कोर बनाया जो टी 20 विश्व कप के इस संस्करण में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। विंडीज ने श्रीलंका के नीदरलैंड्स के खिलाफ 201/6 और ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड के खिलाफ 201/7 के स्कोर को पीछे छोड़ा।
पूरन के शानदार 98 रन मौजूदा विश्व कप में किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक निजी स्कोर है। पूरन ने अमेरिका के आरोन जोंस के कनाडा के खिलाफ बनाये गए नाबाद 94 रन को पीछे छोड़ा। उन्होंने पुरुष टी 20 इतिहास में किसी वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक छक्के उड़ाने के रिकॉर्ड को तोड़ा। पूरन ने अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के लगाए।