Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरारे में आसानी से नहीं हारता जिम्बाब्वे, टीम इंडिया को दी है कई बार मात

Harare Sports Club: भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 13 रनों से मात दी है। भारत के लिए हरारे का यह मैदान बहुत अच्छा नहीं रहा है

Advertisement
Tendai Chatara and captain Sikandar Raza starred as Zimbabwe defeated new-look India by 13 runs in t
Tendai Chatara and captain Sikandar Raza starred as Zimbabwe defeated new-look India by 13 runs in t (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jul 07, 2024 • 03:50 PM

Harare Sports Club: भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 13 रनों से मात दी है। भारत के लिए हरारे का यह मैदान बहुत अच्छा नहीं रहा है क्योंकि जिंबाब्वे ने अभी तक भारत को यहां तीन बार टी20 मैचों में हराया है। जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ 9 टी20 मैचों में अपनी सभी जीत हरारे पर ही हासिल की हैं।

IANS News
By IANS News
July 07, 2024 • 03:50 PM

टी20 प्रारूप में भारत के खिलाफ जिम्बॉब्वे की पहली जीत हरारे में जुलाई 2015 में आई थी, तब मेजबान टीम ने 10 रन की जीत हासिल करके दो मैचों की सीरीज को एक-एक से बराबर कर दिया था। इसके बाद जिम्बाब्वे ने दूसरी बार भारत को इसी मैदान पर जून 2016 में हराया था। यह तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच था जहां मेजबान टीम को दो रनों से जीत हासिल हुई थी। जिम्बॉब्वे की टीम को तीसरी जीत जुलाई 2024 में 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मिली है।

Trending

खास बात ये है कि इन तीनों ही मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें पांच मैच भारत ने भी जीतने में कामयाबी हासिल की है। ध्यान देने वाली बात है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत इस मैदान पर केवल 2 ही मैच जीत पाया है। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 3 मैच जीते हैं।

दिलचस्प तथ्य ये भी है कि इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 57.1 प्रतिशत बार मैच जीतने में कामयाब हुई है। इसमें कोई शक नहीं कि हरारे जिम्बाब्वे टीम का एक अहम मैदान है जहां वे घरेलू परिस्थितियों का फायदा बखूबी उठाते आए हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 155.14 रहा है, जबकि दूसरी बार बैटिंग करते हुए 138.62 का औसत स्कोर बनता है।

खास बात ये है कि इन तीनों ही मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें पांच मैच भारत ने भी जीतने में कामयाबी हासिल की है। ध्यान देने वाली बात है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत इस मैदान पर केवल 2 ही मैच जीत पाया है। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 3 मैच जीते हैं।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

पहला मैच हारने के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी रविवार को होने वाले दूसरे मैच के जरिए किसी भी हाल में वापसी करना चाहेगी। पहले मैच के बाद ये उम्मीद की जा सकती है कि खिलाड़ी अपने गलतियों से सबक लेकर अपनी क्षमता के अनुरूप खेलेंगे।

Advertisement

Advertisement