Mumbai: ICC Men's Cricket World Cup match between South Africa and Bangladesh (Image Source: IANS)
Cricket World Cup: बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने की अटकलों के बीच तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने कहा है कि खिलाड़ी सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे सकते हैं। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी से जुड़े फैसलों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है।
'डेलीस्टार' के हवाले से शोरिफुल ने कहा, "हमारा काम मैच में प्रदर्शन करना है। हम वर्ल्ड कप में जाएंगे या नहीं, यह हमारे हाथ में नहीं है।"
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में 'प्लेयर ऑफ द सीजन' का अवॉर्ड जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए शोरिफुल ने कहा है कि वर्ल्ड कप को लेकर अटकलों से खिलाड़ियों का ध्यान उनकी मुख्य जिम्मेदारी से नहीं भटकना चाहिए।