अंडर-19 एशिया कप: आरोन जॉर्ज का अर्धशतक, भारत ने पाकिस्तान को दिया 241 का लक्ष्य (Image Source: IANS)
अंडर-19 एशिया कप 2025 में दुबई के आईसीसी एकेडमी में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया है।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। बारिश की वजह से 49 ओवर के खेले जा रहे मैच में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी उतरे। वैभव सूर्यवंशी से पिछले मैच की तरह इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज 5 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान आयुष म्हात्रे अच्छी लय में दिख रहे थे। म्हात्रे ने 25 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि म्हात्रे एक बड़ी पारी की ओर अग्रसर हैं, उनका विकेट गिर गया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए आरोन जॉर्ज के साथ 49 रन की साझेदारी की।