अंडर 19 वर्ल्ड कप: निहार-टेलर के बीच शतकीय साझेदारी, जापान ने प्लेऑफ में तंजानिया को 9 विकेट से रौंद (Image Source: IANS)
जापान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के प्लेऑफ-1 में शानदार जीत दर्ज की। इस टीम ने 13वें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में तंजानिया को 9 विकेट से रौंदा। इसी के साथ दोनों देशों का विश्व कप अभियान भी समाप्त हो गया।
इन दोनों टीमों के साथ स्कॉटलैंड और यूएस भी खिताबी रेस से बाहर हैं, जिनके बीच 26 जनवरी को प्लेऑफ-2 खेला जाना है। सुपर-6 के ग्रुप-1 में साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है। ग्रुप-2 में भारत के साथ बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने प्रवेश किया है।
हाई परफॉर्मेंस ओवल में शनिवार को खेले गए प्लेऑफ-1 में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी तंजानिया की टीम 38.3 ओवरों में महज 131 रन पर सिमट गई।