अंडर-19 विश्व कप: भारतीय गेंदबाजों का धमाल, अमेरिका ने 39 रन पर गंवाए 5 विकेट (Image Source: IANS)
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 में गुरुवार को भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अमेरिकी बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ कर रख दी है।
अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 39 रन पर 5 विकेट खो दिए। भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और पहले 10 ओवरों में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के मौके नहीं दिए। खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में अमेरिका ने 5 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं।