अंडर 19 वर्ल्ड कप: थॉमस ने खेली कप्तानी पारी, इंग्लैंड ने 'सुपर सिक्स' में बांग्लादेश को 7 विकेट से (Image Source: IANS)
इंग्लैंड ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के तीसरे सुपर सिक्स मुकाबले को अपने नाम किया। सोमवार को इस टीम ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में बांग्लादेश के विरुद्ध 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में मौजूद इंग्लैंड की टीम 30 जनवरी को अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी, जबकि बांग्लादेशी टीम 31 जनवरी को जिम्बाब्वे से भिड़ेगी।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला बांग्लादेश को भारी पड़ा। यह टीम 38.1 ओवरों में महज 136 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने 7 रन पर जवाद अबरार (6) का विकेट गंवा दिया था। यहां से कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने रिफत बेग के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला, लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही टीम बिखर गई।