Virat Kohli: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली की कमी खलने लगी है। उनका कहना है कि 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज मे 'जर्सी नंबर-18' को न देखना, काफी अजीब होगा। इंग्लैंड के दौरे पर भारत को कोहली की 'जुझारू भावना' की कमी खलेगी।
इंग्लैंड क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टोक्स ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत को खेल में कोहली के जुझारूपन, उनकी होड़, जीतने की इच्छा की कमी खलेगी। उन्होंने 18 नंबर को अपना बना लिया है, है न? किसी भी भारतीय खिलाड़ी की पीठ पर 18 नंबर न देखना थोड़ा अजीब होगा, लेकिन वह लंबे समय से भारत के लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।"
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने आगे कहा, "कोहली अविश्वसनीय रहे हैं। वह इसके हकदार हैं। मुझे यकीन है कि भारत में उनकी बहुत तारीफ हुई है। यहां के खिलाड़ियों ने यकीनन उनकी तारीफ की है। आप जानते हैं कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए हां, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।"