Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेब्यू आईपीएल पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बने रघुवंशी

Indian Premier League: विशाखापत्तनम, 4 अप्रैल (आईएएनएस) कोलकाता नाइट राइडर्स के अंगकृष रघुवंशी अपनी डेब्यू आईपीएल पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को हासिल की थी।

IANS News
By IANS News April 04, 2024 • 13:58 PM
Visakhapatnam: Indian Premier League cricket match between Delhi Capitals and Kolkata Knight Riders
Visakhapatnam: Indian Premier League cricket match between Delhi Capitals and Kolkata Knight Riders (Image Source: IANS)
Advertisement
Indian Premier League:

विशाखापत्तनम, 4 अप्रैल (आईएएनएस) कोलकाता नाइट राइडर्स के अंगकृष रघुवंशी अपनी डेब्यू आईपीएल पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को हासिल की थी।

मैच में आते समय अंगकृष रघुवंशी की उम्र 18 साल, 303 दिन थी। डेब्यू आईपीएल पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले 23 बल्लेबाज़ों में रघुवंशी की उम्र सबसे कम है। इससे पहले श्रीवत्स गोस्वामी सबसे युवा थे जिन्होंने 19 साल पूरा होने के अगले ही दिन डेब्यू पर 52 रन बनाए थे।

Trending


रघुवंशी ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पहली आईपीएल पारी में यह लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। 2008 में डेब्यू पर जेम्स होप्स ने 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स का 272/2 का स्कोर विशाखापत्तनम में बनाया गया आईपीएल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। सर्वोच्च स्कोर पिछले हफ्ते सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ बनाया था।

कोलकाता के बल्लेबाज़ों ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 छक्के लगाए जो एक पारी में उनके द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2019 में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 17 छक्के लगाए थे।

कोलकाता के सुनील नारायण ने तीसरी बार आईपीएल में पावरप्ले में ही अर्धशतक लगाया है। आईपीएल में पावरप्ले में केवल डेविड वॉर्नर (6) ने ही उनसे अधिक अर्धशतक लगाए हैं। कोलकाता द्वारा पावरप्ले में बनाया गया 88 का स्कोर उनका दूसरा सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बन गया है। 2017 में आरसीबी के ख़िलाफ़ उन्होंने पहले छह ओवरों में 105 रन बनाए थे।

पहले 10 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर 135 था। यह आईपीएल में पहले 10 ओवरों में किसी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले हफ्ते ही 148 और मुंबई ने 141 रन बनाए थे। कैपिटल्स के ख़िलाफ़ बनाया गया नारायण का 85 का स्कोर 501 टी20 मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हो गया है। इससे पहले टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 79 का था, जो उन्होंने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के ख़िलाफ़ बनाया था।


Cricket Scorecard

Advertisement