Purani Dilli: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में बुधवार को खेले गए मैच में पुरानी दिल्ली 6 ने वापसी करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। अर्पित राणा ने 43 गेंदों में 56 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
अपनी नाबाद पारी पर बोलते हुए सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा ने कहा, "मैने अपना स्वाभाविक खेल खेला और बाउंड्री के लिए ढीली गेंदों का इंतजार किया जिसमें मुझे सफलता भी मिली।"
प्लेयर ऑफ द मैच रहे अर्पित राणा ने आगे कहा, "कोच और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने कहा था कि, हार जीत अपनी जगह है, लेकिन सभी खिलाड़ियों को अपना शत प्रतिशत देना है और हमने वैसा ही किया। हमने अच्छी गेंदबाजी की और पहले पावरप्ले में ही मैच पर अच्छी पकड़ बनाते हुए उन्हें 141/9 पर रोक दिया।" मौजूदा सीज़न में पुरानी दिल्ली 6 की यह पहली जीत है।