Women Cricketers Meet Andhra Leaders: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने विश्व कप विजेता श्री चरणी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। उन्होंने श्री चरणी के खिताब जीतने पर खुशी जताई है।
मिताली राज ने कहा, "मुझे आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) से जुड़े हुए एक साल हो गया है। मैं राज्य में महिला क्रिकेट की देखभाल कर रही हूं। मुझे यहां महिला क्रिकेट के कामकाज में अपने विचार, सोच और अनुभव को शामिल करने की पूरी छूट दी गई है।"
आंध्र प्रदेश के कडप्पा में जन्मीं श्री चरणी ने महिला विश्व कप 2025 में 9 मैच खेले, जिसमें 14 विकेट अपने नाम किए। मिताली राज ने श्री चरणी के विश्व कप विजेता बनने पर खुशी जताते हुए कहा, "मुझे बहुत खुशी हुई जब श्री चरणी को भारतीय टीम के लिए चुना गया और वह ट्रॉफी लेकर लौटी हैं। यह तो बस शुरुआत है। मुझे उम्मीद है कि हम देश के इस हिस्से से और भी कई खिलाड़ी तैयार करेंगे, ताकि वे भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं, जैसे शबनम, जो अंडर-19 में दो बार विजेता टीम का हिस्सा रही हैं।"