डब्ल्यूबीबीएल : कप्तान सोफी डिवाइन के नाम 3 विकेट, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीता मुकाबला (Image Source: IANS)
पर्थ स्कॉर्चर्स ने विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2025 के 12वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 9 रन से मात दी। यह स्कॉर्चर्स की इस सीजन दूसरी जीत रही।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने अब तक चार में से 2 मुकाबले गंवाए हैं। यह टीम -0.745 नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है। वहीं, तीन में से सिर्फ 1 मैच जीतने वाली एडिलेड -0.323 नेट रन रेट के साथ छठे पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने एक मैच गंवाया है, जबकि एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था।
जंक्शन ओवल में खेले गए सीजन के 12वें मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 17.4 ओवरों में 112 रन पर सिमट गई।