भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले को 50 रन से गंवाया। कप्तान ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनका मकसद ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना था, जो टी-20 विश्व कप टीम में शामिल हैं।
बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे (44) और टिम सीफर्ट (62) के बीच शतकीय पारी की मदद से 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 18.4 ओवरों में महज 165 रन पर सिमट गई।
इस टी20 सीरीज में पहली हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम इस मुकाबले में जानबूझकर सिर्फ छह बल्लेबाजों के साथ खेले। हमारा मकसद यह था कि हमारे पास पांच मजबूत गेंदबाज हों और हम खुद को परख सकें। जैसे मान लीजिए अगर 180 या 200 रन का पीछा करना हो और दो-तीन विकेट जल्दी गिर जाएं, तो टीम कैसे खेलेगी, हम यही देखना चाहते थे।"