West Indies' Aaliyah Alleyne and Qiana Joseph fined for ICC Code of Conduct breach (Image Source: IANS)
West Indies: वेस्टइंडीज की महिला खिलाड़ी आलियाह एलीने और कियाना जोसेफ पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। इन दोनों खिलाड़ियों को पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
दोनों खिलाड़ियों और प्लेयर सपोर्ट पर्सनल को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया है, जो 'अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने' से संबंधित है।
आईसीसी ने प्रेस रिलीज में बताया कि एलीने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। जब अंपायर ने एलीने को आउट करार दिया, तो उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए मैदान से बाहर जाने में देरी की थी।