भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को होने वाले पहले टी20 की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने मज़ाकिया अंदाज़ में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह रिंकू सिंह को तो इस ग्राउंड पर ढेर सारे छक्के मारते हुए देख रहे हैं क्योंकि कोलकाता उनका होम ग्राउंड है और उन्होंने यहां पर काफ़ी मैच खेले हैं।
भारत ने रविवार (19 जनवरी) को इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच का अभ्यास शुरू किया था। इस अभ्यास की पहली झलक ही मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी के साथ शुरू हुई थी, जहां उन्होंने ख़ूब पसीना बहाया था। इसके अलावा अक्षर पटेल को भी इस सीरीज़ में पहली बार एक अतिरिक्त ज़िम्मेदारी (उप कप्तान) दी गई है। हालांकि हार्दिक पांड्या की मौजूदगी में उन्हें उप-कप्तान बनाए जाने का फ़ैसला थोड़ी चर्चा का भी विषय था। सूर्यकुमार ने पहले टी20 की पूर्व संध्या इन सभी मुद्दों पर खुल कर बात की। इसके अलावा उन्होंने गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, "गौती भाई (गौतम गंभीर) के साथ मैंने आईपीएल में चार साल तक एक ही टीम में खेला है। उनको भी पता होता है कि मैं क्या सोचता हूं। एक बार जब वह मुझे देख लेते हैं तो बिना बात किए ही पता चल जाता है कि मेरे मन में क्या चल रहा है। भारतीय कोच के तौर पर उनकी यात्रा भी श्रीलंका से ही शुरू हुई थी। बीच में वह नहीं थे लेकिन उन्होंने हमारी टीम को अपनी शैली के बारे में बता दिया था। हम उसी हिसाब से चलने की कोशिश कर रहे हैं। एक कोच के तौर पर वह काफ़ी ज़्यादा स्वतंत्रता देते हैं। यही उनके कोचिंग का मूल मंत्र है। वह काफ़ी खिलाड़ियों को आज़ादी से खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। वह कभी भी चीज़ों को जटिल नहीं करते और काफ़ी साधारण तरीक़े से रणनीति बनाने का प्रयास करते हैं।"