Visakhapatnam: ICC Women's World Cup : India vs Australia (Image Source: IANS)
ICC Women: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बदलाव के साथ उतरी है।
ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जॉर्जिया वेयरहैम के स्थान पर सोफी मोलिनक्स को मौका दिया गया है। दूसरी ओर, भारत ने प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया।
इस मुकाबले में स्नेह राणा पर फैंस की निगाहें रहेंगी, जो एक कैलेंडर वर्ष में 30 या इससे अधिक विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय बनने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। दूसरी ओर, हरमनप्रीत कौर वनडे वर्ल्ड कप में 1,000 रन पूरे करने से सिर्फ 75 रन ही दूर हैं।