Women's World Cup: Go back-to-back, win it again, keep it on home soil, says Tammy Beaumont, (Image Source: IANS)
World Cup: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार को पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से कप्तान नट सेवियर ब्रंट इस मैच से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह इंग्लैंड की कप्तानी टैमी ब्यूमोंट करेंगी।
34 साल की टैमी ब्यूमोंट पहली बार इंग्लैंड टी20 टीम की कप्तानी करती नजर आएंगी।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, "स्कैन के बाद ही पता चल पाएगा कि ब्रंट सीरीज के बाकी मैचों में खेल पाएंगी या नहीं। उनकी जगह शीर्ष क्रम की बल्लेबाज मैया बाउचियर को ओवल में होने वाले मैच से पहले कवर के तौर पर टी20आई टीम में शामिल किया गया है।"