महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड ने महिला विश्व कप 2025 के 19वें मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तान की टीम इस मैच में बगैर किसी बदलाव के उतरी है, जबकि न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है। ब्रियरने इलिंग के स्थान पर ली ताहुहू को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम जीत दर्ज करते हुए अगले दौर की उम्मीदों को कायम रखने उतरी है।
न्यूजीलैंड की टीम 4 में से 1 मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर मौजूद है, जबकि पाकिस्तान की टीम शुरुआती चारों मुकाबले गंवाकर सबसे अंतिम स्थान पर है।