बांग्लादेश ने एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे विश्व कप के 17वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने जुझारूपन दिखाया। सलामी बल्लेबाज फरगाना हक महज 8 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने क्रीज पर टिकने का दमखम दिखाया।
सोभना मोस्टारी बांग्लादेश की तरफ से शीर्ष स्कोरर रहीं। इस बल्लेबाज ने 80 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली। वह नाबाद रहीं। मोस्टारी ने अपनी टीम के लिए एंकर का रोल निभाया और यह सुनिश्चित किया कि टीम पूरे 50 ओवर तक खेले। उन्हें सलामी बल्लेबाज रूबीया हैदर का अच्छा साथ मिला। हैदर ने 59 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली। शर्मिन अख्तर ने 19 और कप्तान निगार सुल्ताना ने 12 रन बनाए। निचले क्रम से कोई बड़ी पारी नहीं आई। यही वजह रही कि बांग्लादेश 20 से 25 रन कम रह गई।