WPL shows promise of transforming women's cricket in India (Image Source: IANS)

मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस) महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की शनिवार को होने वाली नीलामी से पहले, भारत की महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि गत चैंपियन मुंबई इंडियंस तीन-चार खिलाड़ियों को चुनने और उनके कौशल को विकसित करने का लक्ष्य रखेगी जिससे वे लंबे समय तक टीम की सेवा कर सकते हैं।
नीलामी से पहले, मुंबई ने 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखा, जबकि हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सोनम यादव और नीलम बिष्ट को बाहर कर दिया। उनके पास चार भारतीयों और एक विदेशी के रूप में खिलाड़ियों का स्थान खाली है और उनके पास 2.1 करोड़ रुपये का शेष पर्स है।