आप सिर्फ कद में ही नहीं... अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुए शिखर धवन (Image Source: IANS)
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बॉलीवुड के 'ही-मैन' लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन पर खेल जगत ने शोक जताया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आप सिर्फ कद में ही नहीं, बल्कि आपका हौसला भी हमेशा ऊंचा रहा। धर्मेंद्र जी, हमें यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि ताकत दयालु हो सकती है। ओम शांति।"
वहीं, ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, "भावपूर्व श्रद्धांजलि धर्मेंद्र जी।"