Cricket Image for Strange Incident Happened During The Ongoing Match Between Wi And Pak (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज महिला टीम की खिलाड़ी चिनेले हेनरी और चेदान नेशन पाकिस्तान के खिलाफ यहां हुए दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान 10 मिनट के अंतराल पर बेहोश होकर मैदान पर गिर गईं। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में फिल्डिंग करते वक्त चिनेले अचानक से बेहोश होकर गिर गईं और उन्हें टीम के मेडिकल इन चार्ज मैदान से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए।
इसके कुछ देर बाद ही चेदान भी गिर पड़ीं और उन्हें उसी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिनेले को ले जाया गया था। दो खिलाड़ियों के बेहोश होने के बाद विंडीज की टीम ने दो स्थानापन खिलाड़ी को मैदान पर उतारा।
मैच के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान जारी कर कहा, "चिनेले और चेदान को अस्पताल ले जाया गया। दोनों खिलाड़ी अभी होश में हैं और अस्पताल में ठीक हैं। इन दोनों की सेहत पर फिलहाल निगरानी रखी जा रही है।"