Advertisement

स्टुअर्ट बिन्‍नी ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब

ट्राई सीरीज में आज इंग्‍लैंड ने भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। आज के मुकाबले में भारत सभी विभागों में

Advertisement
Stuart Binny
Stuart Binny ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:26 PM

ब्रिस्‍बेन/नई दिल्ली, 20 जनवरी (CRICKETNMORE) । ट्राई सीरीज में आज इंग्‍लैंड ने भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। आज के मुकाबले में भारत सभी विभागों में असफल रहा। हालांकि ऑलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने आज के मैच में शानदार प्रदर्शन किया। भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। बिन्‍नी ने आज 55 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। जिसमें दो छक्‍का और तीन चौके शामिल हैं। आज के मैच के बाद बिन्‍नी ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। हालांकि भारत आज के मुकाबले को भी हार गया। लेकिन बिन्‍नी ने आज के मुकाबले में दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:26 PM

जरूर पढ़ें ⇒ आखिर रंग लाई मेहनत 

Trending


बिन्‍नी ने न केवल बल्‍लेबाजी में ही शानदार प्रदर्शन किया बल्कि गेंदबाजी में भी अपना असर छोड़ने में कामयाब रहे। बिन्‍नी ने सात ओवर की गेंदबाजी में 34 रन देकर एक विकेट लिया। बिन्‍नी ने आज जिस तरह से अपना प्रदर्शन दिखाया है उससे लगता है कि चयनकर्ताओं का उन्‍हें वर्ल्ड कप में शामिल करना सही साबित हुआ। बिन्‍नी के वर्ल्ड कप टीम में शामिल किये जाने से चयनकर्ताओं को काफी आलोचना झेलना पड़ा था। कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा था कि बिन्‍नी के पास कोई खास अनुभव नहीं है। उन्‍हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाना सही नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement