Advertisement

ENG vs WI,पहला टेस्ट: इंग्लैंड ऑलआउट होने से दो कदम दूर,दूसरी पारी में हासिल की 170 रनों की बढ़त

12 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथेम्प्टन में खेले जा पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने

Advertisement
Ben Stokes and Zak Crawley
Ben Stokes and Zak Crawley (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 12, 2020 • 12:04 AM

12 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथेम्प्टन में खेले जा पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 170 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। जोफ्रा आर्चर (5) और मार्क वुड (1) नाबाद पवेलियन लौटे।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 12, 2020 • 12:04 AM

पहली पारी में 114 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार शुरूआत की और डोमिनिक सिब्ले (50) और रोरी बर्न्स (42) को जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। इसके बाद जैक क्रॉली ने शानदार शतक जड़ते हुए 76 रन की पारी खेली और कप्तान बेन स्टोक्स ने तेजतर्रार 46 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड की बढ़त को आगे बढ़ाया।

Trending

ENG v WI: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, कपिल देव- जैक कैलिस जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा

वेस्टइंडीज के लिए शैनन गैब्रियल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ ने 2-2, वहीं कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट चटकाया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन का स्कोर बनाया था जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन का स्कोर बनाया था। इस आधार पर वेस्टइंडीज को 114 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।
 

Advertisement

Advertisement