Advertisement
Advertisement

पहले दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड 63/0, भारत की पहली पारी 242 पर हुई आउट !

29 फरवरी। क्राइस्टचर्च टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने औसत नजर आई और पहली पारी में केवल 242 रनों पर आउट हो गई। पृथ्वी शॉ ने 54, पुजारा 54 और हनुमा विहारी ने 55 रनों की

Advertisement
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 29, 2020 • 12:34 PM
पहले दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड 63/0, भारत की पहली पारी 242 पर हुई आउट ! Images
पहले दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड 63/0, भारत की पहली पारी 242 पर हुई आउट ! Images (twitter)

29 फरवरी। क्राइस्टचर्च टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने औसत नजर आई और पहली पारी में केवल 242 रनों पर आउट हो गई। पृथ्वी शॉ ने 54, पुजारा 54 और हनुमा विहारी ने 55 रनों की पारी खेली। लेकिन भारतीय पारी के स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। 

न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन ने घातक गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे। जेमिसन के साथ - साथ टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट झटके। नील वैगनर ने 1 विकेट अपने खाते में डालने में सफल रहे।

Trending


भारत की पारी के बाद न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने शानदार शुरूआत की और पहले दिन का खेल खत्म होने पर 63 रन बना लिए हैं। टॉम लैथम 27 और टॉम ब्लंडेल 29 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय तेज गेंदबाज भी न्यूजीलैंड की पिच पर विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए। 

इससे पहले टॉस न्यूजीलैंड ने जीता था और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। एक बार फिर भारतीय कप्तान कोहली फ्लॉप रहे और 3 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार हुए। टिम साउदी ने कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10वीं बार पवेलियन भेजने का कमाल कर दिखाया है।

Advertisement

Advertisement