'फील्डिंग करनी ही पड़ेगी', सिर्फ बैटिंग करने आए रायडू तो भड़के सुनील गावस्कर
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अंबाती रायडू के साथ-साथ इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी अपनी भड़ास निकाली है। रायडू राजस्थान के खिलाफ मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 32 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली और इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर भी पहुंच गई है। वहीं, इस मैच में हार के बाद एमएस धोनी की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इस मैच में धोनी की टीम 202 रनों का पीछा कर रही थी लेकिन आखिर में बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं लगा पाए जिसके चलते सीएसके की टीम 32 रन से ये मैच हार गई।
इस मैच में हार के बाद सीएसके के बैटिंग ऑर्डर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अंबाती रायडू की क्लास लगा दी। इस मैच में रायडू इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे लेकिन वो सिर्फ 2 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। यही कारण है कि गावस्कर काफी नाराज दिखे और बोले कि आपको फील्डिंग करनी पड़ेगी। ऐसा नहीं हो सकता कि आप सिर्फ बैटिंग करने आएं और आते ही चौके-छक्के लगाने शुरू कर दें।
Trending
गावस्कर इस मैच में कमेंट्री कर रहे थे और कमेंट्री के दौरान ही वो रायडू पर भड़क उठे। गावस्कर ने कहा, "आपको फील्डिंग करनी ही पड़ेगी। आप केवल बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते और आते ही गेंद को मारना शुरू नहीं कर सकते। आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। हमने पृथ्वी शॉ के साथ भी ये होते हुए देखा है। वो सफलता के बिना बल्लेबाजी करने के लिए आ रहा है। नो फील्डिंग, नो स्कोरिंग। देख सकते हैं कि रायडू दूसरी गेंद पर जीरो पर आउट हो गए।"
Also Read: IPL T20 Points Table
इस सीजन में अब तक रायडू चाहे एक बल्लेबाज के रूप में खेले हों या फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में, वो फ्लॉप ही रहे हैं। ऐसे में सीएसके को उनके बल्ले से भी रनों की जरूरत होगी। हालांकि, अच्छी खबर ये है कि रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और शिवम दूबे मिडल ओवर्स में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।