भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की फटकार का सामना करना पड़ा। दरअसल, गावस्कर रोहित की कप्तानी से बेहद नाखुश दिखे और उन्होंने लाइव कमेंट्री के दौरान रोहित को डिफेंसिव और नेगेटिव कप्तान कह दिया।
मैच शुरू होने से पहले ही सुनील गावस्कर ने दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को बाहर करके वॉशिंगटन सुंदर को मौका देने के लिए रोहित शर्मा की आलोचना की थी। पुणे में भारत ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी थी, उसमें कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया गया था। गावस्कर ने कहा कि वो निश्चित रूप से कुलदीप यादव को टीम में चुनते, क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को दूर कर सकते हैं।
कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा, "वाशिंगटन सुंदर का चयन मुझे बताता है कि भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित थी। वो सिर्फ अपनी ऑफ स्पिन के कारण नहीं बल्कि इसलिए भी टीम में है क्योंकि वो निचले क्रम पर अधिक रन बना सकता है। हां, मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या के बारे में बहुत चर्चा हुई है, लेकिन अगर मुझे ऐसा करना होता तो मैं कुलदीप यादव जैसे किसी अन्य खिलाड़ी को चुनता, जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को दूर कर सकता है। वो बल्लेबाजी में भी अच्छा है। जाहिर है, सुंदर जितना बड़ा स्कोर नहीं कर सकता।"
"He is a defensive captain, he is a negative captain"
— M. (@IconicKohIi) October 24, 2024
Sunil gavaskar not holding back in exposing Rohit's captaincy pic.twitter.com/Ch9WYN6g5V