Advertisement

VIDEO: आंद्रे रसेल ने बालों पर केक लगाने से किया मना, अबराम और नारायण ने एक ना सुनी

केकेआर ने दिल्ली को हराकर आंद्रे रसेल को उनके जन्मदिन पर शानदार तोहफा दिया। इस जीत के बाद केकेआर की टीम ने रसेल का जन्मदिन भी मनाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 30, 2024 • 11:20 AM
VIDEO: आंद्रे रसेल ने बालों पर केक लगाने से किया मना, अबराम और नारायण ने एक ना सुनी
VIDEO: आंद्रे रसेल ने बालों पर केक लगाने से किया मना, अबराम और नारायण ने एक ना सुनी (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आंद्रे रसेल का जन्मदिन मनाया। दिल्ली को 7 विकेट से हराकर केकेआर ने रसेल को उनके जन्मदिन पर जीत का तोहफा दिया। इसके बाद रसेल का जन्मदिन भी मनाया गया जहां वो खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से उनके बालों पर केक ना लगाने का अनुरोध करते दिखे।

केकेआर फ्रेंचाइजी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने रसेल के जन्मदिन सेलिब्रेशन का एक क्लिप शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम खान समेत केकेआर की पूरी टीम नजर आ रही है। इस दौरान रसेल ने उनके बालों पर केक ना लगाने की रिक्वेस्ट की लेकिन उनके साथी सुनील नारायण और शाहरुख के बेटे अबराम खान ने उनकी एक ना सुनी और उनके बालों पर ही केक लगाया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Trending


रसेल, जिन्होंने सोमवार को अपना 36 वां जन्मदिन मनाया, 2014 में फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद से नाइट राइडर्स का अभिन्न अंग रहे हैं। जमैका के खिलाड़ी ने गेम-चेंजर होने के चलते 2015 और 2019 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता है। इस सीजन भी केकेआर की टीम शानदार खेल दिखा रही है और रसेल की इसमें भी अहम भूमिका रही है।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने (Kolkata Knight Riders) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और फिल सॉल्ट (Phil Salt) के तूफानी अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में पृथ्वी शॉ की जगह कुमार कुशाग्र को खिलाया। कोलकाता ने चक्रवर्ती की जगह अंगकृष रघुवंशी को खिलाया। ईडन गार्डन, में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो गलत साबित हुआ। 


Cricket Scorecard

Advertisement