आईपीएल 2024 के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आंद्रे रसेल का जन्मदिन मनाया। दिल्ली को 7 विकेट से हराकर केकेआर ने रसेल को उनके जन्मदिन पर जीत का तोहफा दिया। इसके बाद रसेल का जन्मदिन भी मनाया गया जहां वो खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से उनके बालों पर केक ना लगाने का अनुरोध करते दिखे।
केकेआर फ्रेंचाइजी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने रसेल के जन्मदिन सेलिब्रेशन का एक क्लिप शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम खान समेत केकेआर की पूरी टीम नजर आ रही है। इस दौरान रसेल ने उनके बालों पर केक ना लगाने की रिक्वेस्ट की लेकिन उनके साथी सुनील नारायण और शाहरुख के बेटे अबराम खान ने उनकी एक ना सुनी और उनके बालों पर ही केक लगाया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
रसेल, जिन्होंने सोमवार को अपना 36 वां जन्मदिन मनाया, 2014 में फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद से नाइट राइडर्स का अभिन्न अंग रहे हैं। जमैका के खिलाड़ी ने गेम-चेंजर होने के चलते 2015 और 2019 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता है। इस सीजन भी केकेआर की टीम शानदार खेल दिखा रही है और रसेल की इसमें भी अहम भूमिका रही है।