Advertisement
Advertisement
Advertisement

चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे सुनील नरायण

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज सुनील नरायण को चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट

Advertisement
Sunil Narine KKR
Sunil Narine KKR ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:53 AM

हैदराबाद, 03 अक्टूबर (हि.स.) । कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज सुनील नरायण को चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया। इसकी वजह से अब नरायण शनिवार को चेन्नई के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:53 AM

गुरुवार को हैदाराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान नरायण की संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए रिपोर्ट की गई थी। होबार्ट हरीकेंस से हुए इस सेमीफाइनल मुकाबले में नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश कर लिया। नरेन की गुरुवार को दूसरी बार संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए रिपोर्ट की गई, जिसके कारण उन पर यह प्रतिबंध लगा। आयोजकों ने मैच के बाद एक वक्तव्य जारी कर कहा कि मैच के सभी वीडियो साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद फील्ड अंपायरों रॉड टकर और एस. रवि और तीसरे अंपायर विनीत कुलकर्णी का मत है कि गेंदबाजी के दौरान उनकी (नरायण) कुहनी निर्धारित सीमा से अधिक मुड़ी।

Trending

इससे पहले नरायण की टूर्नामेंट के दौरान 29 सितंबर को नाइट राइडर्स और डॉल्फिंस के बीच हुए ग्रुप मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए रिपोर्ट की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

TAGS
Advertisement