Cricket Image for VIDEO : नारायण के छक्के देखकर उतरा विराट का चेहरा, एक ओवर में 3 छक्के ठोककर पलट दि (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 4 विकेट से हराकर दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश कर लिया है। केकेआर की इस जीत में सुनील नारायण ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया।
एक समय आरसीबी की टीम इस मैच में बनी हुई थी लेकिन सुनील नारायण ने डेनियल क्रिस्चियन के एक ही ओवर में तीन छक्के लगाकर पूरा मैच ही पलट कर रख दिया। इस दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का चेहरा भी उतरा हुआ देखा गया।
नारायण ने क्रिस्चियन के इस ओवर में तीन छ्क्कों समेत कुल 22 रन लूट लिए। नारायण ने ये तीन छक्के केकेआर की पारी के 12वें ओवर में लगाए जहां उन्होंने क्रिस्चियन की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।