Advertisement

सुनील नारायण की गेंदबाजी एक्शन को लेकर रिपोर्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स और डाल्फिन्स के बीच चैंपियंस लीग टी20 मैच के दौरान वेस्टइंडीज के स्पिन

Advertisement
Sunil Narine
Sunil Narine ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 04:09 PM

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (हि.स.) । कोलकाता नाइट राइडर्स और डाल्फिन्स के बीच चैंपियंस लीग टी20 मैच के दौरान वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण की गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गयी है जो आईसीसी का चकिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नया मामला है। चैंपियंसलीग आयोजन समिति ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में पुष्टि की कि मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और चेट्टिहोडी शमशुद्दीन के साथ साथ तीसरे अंपायर कुमार धर्मसेना ने नारायण की तेज गेंदों पर संदेह व्यक्त किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 04:09 PM

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और चेट्टिहोडी शमशुद्दीन और तीसरे अंपायर कुमार धर्मसेना ने मैच समाप्त होने के बाद नारायण की रिपोर्ट की। रिपोर्ट विशेष रूप से नारायण की तेज गेंदों से संबंधित है।"

Trending

इसमें आगे कहा गया है, ‘‘चैंपियंस लीग गैरकानूनी गेंदबाजी एक्शन नीति के तहत नारायण बीसीसीआई संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन समिति से आधिकारिक आकलन करने के लिए आग्रह कर सकता है। नारायण को चेतावनी सूची में रखा गया है तथा वह अपनी टीम की तरफ से मैचों में खेल सकते हैं।’’ नारायण को यदि इसी समस्या के लिए फिर से रिपोर्ट किया जाता है तो उन्हें चैंपियंसलीग टी20 में आगे गेंदबाजी करने से रोक दिया जाएगा हालांकि वह बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए निलंबित किया गया गेंदबाज मैचों में खेलने के लिए चुना जा सकता है लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर सकता।" नारायण पिछले चार सत्र से केकेआर के मुख्य गेंदबाज हैं और उन्होंने शाहरूख खान के सह स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी को पिछले तीन वर्षों में दो बार खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभायी है। वर्तमान चैंपियंसलीग टी20 में वह 11 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आईसीसी ने मैदानी अंपायरों को संदिग्ध चकर्स को पकड़ने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। पाकिस्तान के आफ स्पिनर सईद अजमल को पहले ही संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए निलंबित किया जा चुका है। इस टूर्नामेंट में भी लाहौर लायन्स के दो गेंदबाज अदनान रसूल और मोहम्मद हफीज को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement