नई दिल्ली, 30 सितम्बर (हि.स.) । कोलकाता नाइट राइडर्स और डाल्फिन्स के बीच चैंपियंस लीग टी20 मैच के दौरान वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण की गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गयी है जो आईसीसी का चकिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नया मामला है। चैंपियंसलीग आयोजन समिति ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में पुष्टि की कि मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और चेट्टिहोडी शमशुद्दीन के साथ साथ तीसरे अंपायर कुमार धर्मसेना ने नारायण की तेज गेंदों पर संदेह व्यक्त किया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और चेट्टिहोडी शमशुद्दीन और तीसरे अंपायर कुमार धर्मसेना ने मैच समाप्त होने के बाद नारायण की रिपोर्ट की। रिपोर्ट विशेष रूप से नारायण की तेज गेंदों से संबंधित है।"
इसमें आगे कहा गया है, ‘‘चैंपियंस लीग गैरकानूनी गेंदबाजी एक्शन नीति के तहत नारायण बीसीसीआई संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन समिति से आधिकारिक आकलन करने के लिए आग्रह कर सकता है। नारायण को चेतावनी सूची में रखा गया है तथा वह अपनी टीम की तरफ से मैचों में खेल सकते हैं।’’ नारायण को यदि इसी समस्या के लिए फिर से रिपोर्ट किया जाता है तो उन्हें चैंपियंसलीग टी20 में आगे गेंदबाजी करने से रोक दिया जाएगा हालांकि वह बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।